ब्रेक्जिट के कारण ब्रिटेन को ‘मुश्किल समय’ का सामना करना पड़ेगा: ब्रिटिश पीएम

0
ब्रेक्जिट

 

दिल्ली:

 ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा ने जून महीने के जनमत संग्रह के परिणाम के मुताबिक यूरोपीय संघ से अपने देश के अलग होने की स्थिति को लेकर आगाह करते हुए कहा कि ब्रिटेन को ‘मुश्किल समय’ का सामना करना पड़ेगा।

इसी साल जुलाई में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने वाली टेरेसा ने बीबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि ब्रेक्जिट बहुत आसान नहीं रहने वाला है, हालांकि वह आशावादी हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस देश में हिन्दू अपने आप को मानते हैं सबसे महफूज

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ अच्छे आंकड़े हैं और पहले के अनुमान से बेहतर आंकड़े हैं। मैं यह नहीं कह रही हूं कि सबकुछ बहुत आसान होने जा रहा है। मेरा मानना है कि हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए कि कुछ मुश्किल समय आने वाला है। परंतु मैं आशावादी हूं।’’ चीन में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले टेरेसा ने यह बयान दिया।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपियन यूनियन से अलग हुआ ब्रिटेन, कैमरन देंगे इस्तीफा

उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ औपचारिक बातचीत 2017 से पहले शुरू नहीं होगी, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रक्रिया में बहुत अधिक समय नहीं लगेगा।

इसे भी पढ़िए :  छात्र के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में महिला टीचर पर लगा लाइफटाइम बैन

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने मध्यावधि चुनाव की अटकल को भी खारिज करते हुए कहा कि ब्रिटेन को स्थिरता की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वह एक ‘स्वतंत्र ब्रिटेन’ चाहती हैं जो दुनिया में अपना खुद का मुकाम बनाए।