BSNL का रिलायंस जिओ से बड़ा ऑफर, एक रुपए से भी कम में मिलेगा 1जीबी डेटा

0

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही एक प्रोत्साहन असीमित वायरलाइन ब्राडबैंड प्लान लाएगी, जिसके तहत एक महीने में 300 जीबी तक डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए डेटा लागत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम पड़ेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नौ सितंबर से ‘बी बी 249’ प्लान पेश करेगी।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी! BSNL ने लॉन्‍च किया 1099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी प्‍लान

इस प्लान में ग्राहक बिना डेटा लिमिट की चिंता के जितना चाहे ब्राडबैंड डेटा डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें 2एमबीपीएस की स्पीड होगी। इसके अनुसार, ‘अगर ग्राहक इस प्लान को लगातार एक महीने इस्तेमाल करते हैं तो वे 249 रुपये में 300 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से प्रति जीबी डेटा डाउनलोड की कीमत एक रुपये प्रति जीबी से भी कम रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  ‘भारत को पनडुब्बी निर्माण योजना पर फिर से विचार करना चाहिए’

सवा सौ करोड़ आबादी वाले देश में, जहां दो तिहाई लोग ऑन लाइन सेवा यूज नहीं करते है वहां बीएसएनएल के पास 2 करोड़ कंज्यूमर्स हैं, जबकि रिलांयस की कोशिश है कि वो एक साल के अंदर ही 10 करोड़ यूजर्स को अपने साथ जोड़ लेंगे। अब दावे और वादे कितने सच साबित होते हैं, ये तो आने वाले कुछ महीनों में ही पता चल जायेगा, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मुकाबला काफी टफ हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगले साल ISRO रचेगा इतिहास, दुनिया भी देखेगी अंतरिक्ष में भारत का जलवा