नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने ‘गे सेक्स स्कैंडल’ के आरोपो में घिरने के बाद संसद की वाइस कमिटी से इस्तीफा दे दिया है। 59 वर्षीय कीथ वाज को भारत से विशेष लगाव के लिए जाना जाता है। वीजा समेत कई मामलों में वह भारत का पक्ष रख चुके हैं।
दो बच्चों के पिता वाज को लेकर ‘संडे मिरर’ में प्रकाशित रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि उन्होंने कथित तौर पर पुरुष सेक्स वर्कर्स (मेल एस्कॉर्ट्स) को सेक्स के लिए पैसे दिए थे। इसके अलावा उन्होंने उनसे सेक्स के लिए और लोगों को अपने फ्लैट पर लाने को कहा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाज ने एक बयान में कहा कि “मेरे कदम से लोगों खासकर मेरी मां और बच्चों को दुख और दिक्कत पैदा हुई है, उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटने के अपने इरादे के बारे में समिति को मंगलवार(6 सितंबर) को सूचित करूंगा।”
लिसेस्टर ईस्ट से सांसद कीथ वाज 1987 से सांसद हैं। वह एशियाई मूल के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने इतने लंबे समय तक ब्रिटिश संसद में प्रतिनिधित्व किया है। 1982 में वह लेबर पार्टी से जुड़े थे। जॉन डेनहम के बाद उन्हें 2007 में होम अफेयर्स कमेटी का चेयरमैन चुना गया था।