नए साल की पार्टी में पहले किया पत्नी समेत 12 रिश्तेदारों का मर्डर, फिर खुद भी दी जान

0
नए साल

ब्रासीलिया: ब्राजील में नए साल पर आयोजित एक पार्टी के दौरान एक हथियारबंद व्यक्ति ने अलग रह रही अपनी पत्नी और 11 अन्य रिश्तेदारों की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह घटना साओ पाउलो से करीब 100 किलोमीटर दूर कैंपिनस में आधी रात को हुई।

इसे भी पढ़िए :  नॉर्थ वेस्ट अमेरिका को ट्रंप से ज्यादा बेहतर ढंग से चला सकती है, मेरी बेटी : किम कर्दशियां

मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। खबरों में कहा गया है कि दंपति हाल ही में अलग हुए थे और मृतकों में उनका आठ साल का बेटा भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस घटना को आधी रात के वक्त अंजाम दिया गया। पड़ोसियों ने भी गोली की आवाज सुनी थी लेकिन उन्होंने उसे पटाखों की आवाज समझकर नजरअंदाज कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  मॉडल बना चाय बेचने वाला पाकिस्तानी युवक, देखें वीडियो

एक पड़ोसी ने बताया कि जब हमने पटाखे देखने के लिए दरवाजा खोला तो एक जख्मी इंसान मदद के लिए हमारे पास आया जिसके बाद उन्हें इस घटना का पता लगा।

इसे भी पढ़िए :  क्रिसमस पर उत्तरी कोरिया के तानाशाह ने दिया हुक्म, 'यीशु मसीह की नहीं, मेरी दादी की करो पूजा'