बांग्लादेश में प्रतिबंधित चरमपंथी समूह के एक और नेता को दी गई फांसी

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। बांग्लादेश में प्रतिबंधित एक चरमपंथी समूह के नेता को 2005 में हुए विस्फोट में भूमिका के लिए रविवार(16 अक्टूबर) को फांसी दे दी गयी। उस विस्फोट में दो न्यायाधीशों जगन्नाथ पारे और सोहैल अहमद की मौत हो गयी थी। उनमें से एक हिन्दू समुदाय के थे।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी को लेकर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के इस बयान ने BJP हेडक्वाटर पर मचा दी हलचल

खुलना जेल के एक अधिकारी ने बताया कि जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक नेता असदुल इस्लाम उर्फ आरिफ को रात में साढ़े 10 बजे फांसी दी गयी।

इसे भी पढ़िए :  स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखे 'आप' नेता सुच्चा सिंह, पार्टी से होगी छुट्टी!

इस मामले में आरिफ के अलावा छह अन्य लोगों को फांसी की सजा सुनायी गयी थी। आरिफ के अलावा शेष छह लोगों को मार्च 2007 में ही फांसी दे दी गयी थी।

इसे भी पढ़िए :  मर्यादा भूले नेता जी, मायावती को बताया वैश्या से बदतर

आरिफ फरार हो गया था, लेकिन उसे जुलाई 2007 में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने देश की सर्वोच्च अदालत से फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।