दिल्ली: मुम्बई के सांताक्रूज में 72 वर्षीय एक आरटीआई कार्यकर्ता की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई पुलिस ने आज बताया कि कार्यकर्ता भूपेन्द्र वीरा भू माफिया, कलीना के आसपास अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे थे। कल रात उन पर हमला किया गया।
वीरा के साथ काम कर चुकी सामाजिक कार्यकर्ता और आप की पूर्व नेता अंजलि दमानिया ने आरोप लगाया कि भू माफिया के खिलाफ लड़ने के लिए उन्हें निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।
वकोला थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘हमलावर कल रात नौ बजे वीरा के घर में घुसे, उनकी कनपट्टी पर बंदूक रखी और गोली चला दी। कार्यकर्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। मामले के सिलसिले में हम कुछ लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।’’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हत्या की मंशा स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या वीरा ने जीवन के खतरे की आशंका को देखते हुए पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई थी या नहीं।’’