नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच युद्ध के आसार, साउथ ने बॉर्डर पर लगाए रॉकेट लॉन्चर्स

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच वर्षों से चल रहा विवाद युद्ध का रूप लेता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गियूने हई ने हाल की बारूदी सुरंग विस्फोट की घटना के लिए उत्तर कोरिया से क्षमा याचना की मांग करते हुए कहा है कि उसके ऐसा नहीं करने पर उसके विरोध में लाउडस्पीकरों से किए जा रहे प्रचार जारी रखे जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर अमेरीका ने भारत को दिया खुला समर्थन

जबकि उत्तर कोरिया इस विस्फोट में अपना हाथ होने से पहले ही इनकार कर चुका है। वहीं उत्तर कोरिया ने मिलिट्री बेस से 70 से ज्यादा सबमरीन रवाना कर दी गई हैं, जबकि दूसरी तरफ साउथ कोरिया ने भी बॉर्डर पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात कर दिए हैं।

इसके अलावा, साउथ कोरिया ने सीमा पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी है। इस बीच उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय वार्ता जारी है। आपसी तनाव के चलते दोनों देशों के बीच सशस्त्र संघर्ष के हालात बन गये थे। संयुक्त राष्ट्र, अमरीका और उत्तर कोरिया के एक मात्र समर्थक देश चीन ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया ने फिर दागे 3 मिसाइल

आपको बता दे कि इसी महीने एक बारूदी सुरंग में हुए धमाके में दक्षिण कोरिया के दो सैनिक घायल हो गए थे। दक्षिण कोरिया का कहना था कि यह बारूदी सुरंग उत्तर कोरिया ने लगाई थी, लेकिन उत्तर कोरिया ने इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था। इसी घटना के एक सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया ने सीमावर्ती इलाकों में लाउडस्पीकरों के जरिए उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रचार करना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  क्रिसमस पर भारत को पाक का तोहफा, 220 मछुआरों को किया रिहा