अभिनेता-निर्माता उदय चोपड़ा के साथ संबंधों की अफवाह को लेकर सुर्खियों में रहीं अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने कहा कि उन्हें अपने जीवन में किसी व्यक्ति को पाने की लालसा नहीं है। अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'जब कुत्ता अपने मालिक को देखता है तो हमारी तरह ही उसका दिमाग भी दौड़ता है कि वह प्यार में है.' अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे आदमी नहीं, कुत्ता चाहिए.'
नरगिस ने ट्वीट करते हुए यह बात कही. नरगिस फाखरी एनिमल लवर है इसमें कोई शक नहीं, ना सिर्फ ट्विटर बल्कि इंस्टाग्राम पर भी वह पेट्स के साथ तस्वीरें शेयर कर जानवरों के प्रति अपने प्यार का इजहार करती नजर आती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस नरगिस फाखरी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 3 में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आईं थीं। बहुत जल्द वो एक्टर रितेश देशमुख के साथ फिल्म 'बैंजो' में नजर आएंगी।