पहली बार सामने आई तुषार कपूर संग बेटे की तस्वीरें

0
तुषार कपूर

बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर जून महीने में सरोगेसी प्रोसेस का सहारा लेते हुए एक बेबी ब्वॉय के सिंगल पेरेंट बने। सोमवार को पहली बार बेटे के साथ दिखे तुषार। उन्हें घर की बालकनी में बेटे को थपकी देते हुए देखा गया।

इसे भी पढ़िए :  अखबार ने छापी ऐसी फोटो की भड़क गईं सोनम कपूर, देखें तस्वीर

तस्वीरों में देखे अपने बेटे लक्ष्य को गोद में लिए डेडी तुषार को।