भारतीय मूल की महिला का विदेशों में परचम, ‘फॉर्च्यून’ मैग्ज़ीन में इंदिरा नूई का जलवा

0
फॉर्चून

विश्व की सबसे शक्तिशाली महिलाओं वाली मैगज़ीन ‘फॉर्च्यून’ में सिर्फ एक भारतीय इंदिरा नूई को स्थान मिला है। इन्दिरा पेप्सिको की सीईओ हैं। 51 शक्तिशाली महिलाओं की इस लिस्ट में उन्हें दूसरा स्थान मिला है जबकि पहला स्थान जनरल मोटर्स कंपनी की सीईओ व चेयरपर्सन मेरी बारा को मिला है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते खराब करने की भारत की कोशिश कामयाब नहीं होगी: सरताज अजीज

आपको बता दें पिछले साल भी नूई इस लिस्ट के लिए चुनी गयी थी तब भी वो दूसरे स्थान पर ही थी। उससे पहले 2014 में उनका तीसरा स्थान था। इंद्रा पिछले 10 सालों से पेप्सिको की सीईओ हैं।  फॉर्च्यून ने कहा कि उनकी स्थिति में गिरावट आने के कोई संकेत नहीं हैं। पिछले 12 महीनों में पेप्सिको का बाजार पूंजीकरण करीब 18 फीसद बढ़कर 115 अरब डॉलर हो गया। हालांकि 2015 में दुनिया भर में भारी उथल-पुथल रही। पिछले साल कंपनी की बिक्री पांच फीसद गिरी जबकि मुनाफे में 13 फीसद की कमी आई।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान और भारत की नजदीकी पर भड़का चीन, लगाए ये गंभीर आरोप

इस लिस्ट में 22 प्रमुख कंपनियों की सीईओ के अलावा दूसरे उद्योगों में शीर्ष पदों पर कार्यरत महिलाओं को शामिल किया गया है। 2016 की सूची में नौ चेहरे शामिल हुए हैं जबकि एक की वापसी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: इस लड़के के ये कारनामे देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें