पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते खराब करने की भारत की कोशिश कामयाब नहीं होगी: सरताज अजीज

0
पाकिस्तान और अफगानिस्तान

विदेशी मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध खराब करने के भारत के प्रयास सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अफगान राष्ट्रपति ने पाकिस्तान के बारे में आतंकवाद को समर्थन देने संबंधी जो आलोचना की है उसे वह ज्यादा तवज्जो इसलिए नहीं दे रहे क्योंकि उन्हें पता है कि यह बात उन्होंने भारत को ‘खुश’ करने के लिए कही है।

अजीज ने गनी के बयानों को भारत को खुश करने के लिए कही गई बात बताते हुए कहा, अशरफ गनी (अफगान राष्ट्रपति) के वक्तव्य अफसोसजनक हैं। यह काबुल की बैचेनी को दर्शाता है और वहां की खराब होती कानून-व्यवस्था को देखते हुए इसे समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान को अलग करने के भारत के प्रयास सफल नहीं होंगे क्योंकि ‘हम निकट पड़ोसी हैं।
अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शामिल होकर अपने देश लौटने के बाद अजीज ने कहा, अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के संबंधों को खराब करने के भारत के प्रयास सफल नहीं होंगे क्योंकि हमारे संबंध धार्मिक और सांस्कृतिक हैं। इसीलिए हम चाहते हैं कि अफगानिस्तान में आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जर्मनी के डॉक्टर्स का दावा-मौत के बाद भी है जीवन

उन्होंने आगे कहा, अफगानिस्तान के साथ हमारे संबंध किसी के अधीन नहीं हैं और हमें कई मुद्दों पर एक दूसरे के साथ सहयोग करने की जरूरत है। सरताज अजीज ने दावा किया कि भारत अपने फायदे के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगा। अजीज ने भारत पर आरोप लगाया कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मलेन में पाकिस्तान के मीडिया के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया और उन्हें संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित नहीं करने दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर क्या कहता है पाकिस्तान? पढ़िए जरूर

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया, मीडिया के प्रति रवैया ठीक नहीं था। मैं हमारे मीडिया के साथ प्रेस वार्ता करना चाहता था। लेकिन हमें इसकी इजाजत नहीं दी गई।
अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तान पर तालिबान समेत आतंकी नेटवर्कों को दबे-छिपे ढंग से समर्थन देने और उनके देश के खिलाफ ‘अघोषित युद्ध’ छोड़ने का आरोप लगाया था। उन्होंने पाकिस्तान से कहा था कि वह अपनी 50 करोड़ रुपए की सहायता राशि का इस्तेमाल अपनी धरती पर कट्टरपंथ से निबटने के लिए करे। गनी ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी गतिविधियों की जांच के लिए एक एशियाई या अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की भी मांग की थी। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने गनी को आश्वस्त किया है कि काबुल के खिलाफ उसकी धरती का इस्तेमाल नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला ने की सुषमा स्वराज की तारीफ

अजीज ने कहा, मैं गनी को भरोसा दिलाता हूं कि हम अफगानिस्तान के खिलाफ हमारी धरती का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। लेकिन मैं सीमा के बेहतर प्रबंधन पर भी जोर देता हूं। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने 50 करोड़ रुपये की सहायता का जो वादा किया है उसके बारे में अफगान नेता के विचार कुछ भिन्न हैं। उन्होंने चीन के साथ त्रिपक्षीय आयोग गठित करने का प्रस्ताव दिया जिसके जरिए इस राशि का इस्तेमाल अफगानिस्तान के कल्याण के लिए किया जा सके।