गुजरात के गांधीनगर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना अपोलो अस्पताल की है, जहां इलाज के लिए भर्ती एक डेंगू का इलाज करा रही एक महिला ने डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात लड़की को आई.सी.यू से अलग कमरे में शिफ्ट किया गया जहां उसके साथ बलात्कार किया गया। लगातार एंटी बायोटिक दवाइयों का असर और कम हो रहे प्लेटलेट के चलते पीड़ित लड़की आधी बेहोशी की हालत में थी जिस वजह से वह प्रतिकार भी नहीं कर पायी। आरोपी डॉक्टर के साथ आई.सी.यू यूनिट के वॉर्ड बॉय को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई है की पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है।
पुलिस ने कहा कि उस महिला ने अपने एफआईआर में दावा किया है कि एक जूनियर डाक्टर ने 31 अगस्त और दो सितंबर के बीच उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस द्वारा जिस डाक्टर की पहचान की गई है, वह भाट इलाके में स्थित अपोलो हास्पिटल से जुड़ा है जहां यह कथित घटना घटी।