‘चुलबुली’ काजोल का ‘चुलबुला’ अंदाज़, वीडियो में देखिये काजोल के स्टाइल में ‘बेबी डॉल’

0
काजोल

वैसे तो काजोल सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन वो आजकल इंस्टाग्राम पर उन्होने खूब धूम मचाई हुई है। दरअसल सिंगर कनिका कपूर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें काजोल ‘बेबी डॉल’ सॉन्ग गाती नज़र आ रही हैं। और सच में जिस तरह से उन्होने ये गाना गाया है वो निहायत ही क्यूट है। और अगर आपके काजोल के फैन हैं तो आपको ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि आपने उनका ये अंदाज़ शायद ही पहले कभी देखा हो।

इसे भी पढ़िए :  गूगल सर्च इंजन पर सलमान खान और सनी लियोनी के बीच मुकाबला

 

Hahaha #Kajol #Sweet 💋❤️

A video posted by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

अभी तक तो आपको काजोल का चुलबुला अंदाज़ मूवीज़ में ही देखने को मिला होगा लेकिन वीडियो देखकर आपको ये पता चल ही गया होगा कि वो अपनी रियल लीगे में भी उतनी ही क्यूट हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'तेरा इंतजार' का मोशन पोस्टर रिलीज