दिल्ली
टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि उसके पास रियो ओलंपिक में खराब प्रदर्शन से जुडे़ रिपोर्ट है। यह रिपोर्ट भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक इनजेती श्रीनिवास ने तैयार की है।
टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक रिपोर्ट में भारत के खेल के खराब प्रदर्शन के लिए सूची तैयार की गई है। जिनमें से कुछ इस प्रकार है:- एथलीटों द्वारा फिटनेस समस्याओं का सामना, कुछ एथलीटों का खराब प्रर्दशन
हालांकि रिपोर्ट में भारतीय दल के खराब प्रदर्शन के लिए लगभग सभी खेल महासंघों ने सभी को दोषमुक्त किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भविष्य में खेलों में एथलीटों के प्रदर्शन में सुधार करने के लिए सरल कार्यो को किया जाना है SAI के महानिदेशक के अनुसार कुछ उपाए:-
कोचो का प्रदशर्न अच्छा करने की जरूरत है।
कोचों की भर्ती ठीक से की जानी चाहिए।
कोचिंग पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
खेल के बजट को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
पूरी खबर पढ़े
http://www.timesnow.tv/sports/video/times-now-accesses-first-report-on-indias-rio-show/49058