लंदन: कीथ वाज सेक्स स्कैंडल का ‘आकलन’ करेगी पुलिस

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। स्कॉटलैंड यार्ड ने शुक्रवार(9 सितंबर) को कहा कि वह ब्रिटेन में सबसे लंबे समय से भारतीय मूल के लेबर सांसद कीथ वाज के मामले का ‘‘आकलन’’ करेगी ताकि यह देखा जा सके कि क्या उनके द्वारा कोई अपराध किया गया। ब्रिटेन के एक टैबलायड ने यह आरोप प्रकाशित किया था कि वाज ने दो पुरूष यौनकर्मियों को बुलाया था और मादक पदार्थ का इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स स्कैंडल -15 दिन से CD दबाकर बैठे थे केजरीवाल !

मेट्रोपालिटन पुलिस ने जोर देकर कहा कि अभी तक कोई भी जांच शुरू नहीं की गई है और यह कि मामले को उसके ‘‘विशेष जांच दल’’ को भेज दिया गया है। उसने कहा कि उसे ‘संडे मिरर’ में प्रकाशित आरोपों के संबंध में एक पत्र मिला था।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन: 'सेक्स स्कैंडल' में फंसे भारतीय मूल के MP कीथ वाज, दिया इस्तीफा

उसने कहा कि ‘‘पत्र को मेट्रोपालिटन पुलिस के विशेष जांच दल को भेज दिया गया है, ताकि यदि कोई अपराध हुआ है तो उसकी पहचान एवं आकलन किया जा सके। अभी तक कोई पुलिस जांच शुरू नहीं की गई है।’’

इसे भी पढ़िए :  कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ा झटका, यूएन ने कहा- फैसला लेने की स्थिति में नहीं, दोनों देश इसे आपस में सुलझाए