सेक्स स्कैंडल में फंसे ‘आप’ के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के पूर्व कैंपेन मैनेजर ने खोले कई राज

0
संदीप कुमार

दिल्‍ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे संदीप कुमार की ‘आपत्तिजनक’ सीडी सामने आने के बाद से कई खुलासे हो रहे हैं। संदीप कुमार के चुनावी मैनेजर होने का दावा करने वाले लोकेंद्र राणा का कहना है कि ‘सीडी संदीप ने ही बनाई है।’ एबीपी न्‍यूज से बातचीत में उन्‍होंने कहा, ”कोई बच्‍चा भी देखकर बता सकता है कि सीडी खुद ही बनाई गई है। जब कोई खुद ऐसा काम करता है तो उसे पता होता है कि उसका इस्‍तेमाल उसे कहां करना है।” राणा ने दावा किया उसके पास ऐसे स्टिंग मौजूद हैं जिनमें संदीप महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते रिकॉर्ड हुए हैं। जब रिपोर्टर ने संदीप से पूछा कि क्‍या संदीप पहले से पोर्न क्लिप्‍स बनाता रहा है तो राणा ने कहा, ”बिलकुल बनाता था। उसके साथ वीडियो में कई महिलाएं हैं, कई महिलाओं के साथ उनकी फोटोज हैं।” राणा का दावा है कि मंत्री बनने के करीब एक महीने बाद तक वे संदीप के टच में रहे। राणा का कहना है कि उन्‍हें संदीप की गतिविधियों के बारे में पता चला तो उन्‍होंने पार्टी को इसके बारे में बताया। राणा का कहना है कि उसने ओमप्रकाश के जरिए कई स्टिंग आम आदमी पार्टी को दिए थे।

इसे भी पढ़िए :  बिहार बोर्ड का टॉपर गणेश कुमार गिरफ़्तार, रिजल्ट हुआ रद्द

लोकेंद्र राणा का दावा है कि संदीप पर भ्रष्‍टाचार के भी आरोप लगे थे। राणा ने कहा, ”30 मिनट की फोन रिकॉर्ड‍िंग है जो ओमप्रकाश के पास है।” आम आदमी पार्टी का दावा है कि उसे बुधवार रात 8 बजे संदीप की आपत्तिजनक सीडी मिली, जिसके आधे घंटे के भीतर संदीप को कैबिनेट से बाहर कर दिया गया। जबकि राणा का कहना है कि पार्टी को पहले से ही इसकी जानकारी थी। राणा ने कहा- ओमप्रकाश के पास लिखित रूप में पत्र मौजूद है। जब मामला एलजी हाउस में गया तो पार्टी को पता चल गया कि अब यह मामला खुलेगा ही। मैं पार्टी से पूछना चाहता हूं कि जब पार्टी को छह महीने पहले पता था, तो एक्‍शन तभी ले लेना चाहिए था।”

इसे भी पढ़िए :  पिछले कुछ दिनों से हम असहिष्णुता देख रहे हैं जो अभिशाप है: रतन टाटा

राणा ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि इस सीडी के अलावा कोई और सीडी है या नहीं। उन्‍होंने कहा- “संदीप को भ्रष्‍टाचार तो करना ही था। मेरे सामने ही कहता था कि मंत्री बन जाने दो, 600-700 करोड़ रुपए कमाने हैं।”

इसे भी पढ़िए :  सुच्चा सिंह नहीं छोड़ेंगे 'आप', कहा- मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है