दिल्ली:
राहुल गांधी ने आज अपने रोड शो के दौरान ने कहा कि मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल में देश के 15 सबसे अमीर लोगों के 1. 10 लाख करोड रूपये के कर्ज माफ कर दिये गये। अपने समय में हमने किसानों और गरीबों का 70 हजार करोड रूपये कर्ज माफ किये थे। राहुल ने यह भी समझाया कि मोदी ने अमीरों के कर्ज इसलिए माफ किये क्योंकि उनके पैसे से चुनाव में बडे बडे पोस्टर लगे थे और टीवी विज्ञापन दिये गये थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मंत्रियों को जिलों का दौरा करने को कह रही है तो मोदी अपने मंत्रियों को दो दो देशों का दौरा करने को कह रहे हैं।
राहुल बोले, ‘‘मोदी जी ने बडे बडे वायदे किये थे कि हर किसी के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रूपये आएंगे। युवाओं को रोजगार मिलेगा। बुलेट ट्रेन चलेगी.. :लेकिन: ट्रेन के किराये बढा दिये।
इसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अपने हमले का रूख मोडते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि उनकी साइकिल अब चल नहीं रही है।
राहुल ने खेतासराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पहले आपने हाथी को हटाया और साइकिल ले आये लेकिन ये साइकिल चल नहीं रही है।’’ उन्होंने कटाक्ष किया, ‘‘मुझे पता नहीं..कहीं ये साइकिल पंचर तो नहीं है या पीछे से बांध दी गयी है या टूट गयी है लेकिन ये चल नहीं रही है।’’ राहुल और अखिलेश हाल ही में एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं।
प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जनता से सीधा संवाद करने की कवायद में राहुल ‘देवरिया से दिल्ली यात्रा’ कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी हमला बोला। ‘‘मोदी जी अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं.. उनका ध्यान या तो अमेरिका या फिर जापान पर रहता है।
उन्होंने गुरैनी मदरसा में दोपहर का भोजन किया। रोड शो में आये लोगों को अपनी 2500 किलोमीटर लंबी महायात्रा का मकसद समझाया।