भारत के तेवर देख पाकिस्तान अलर्ट, पाकिस्तानी जनरल ने कहा ‘हम भी हैं तैयार’

0
पाकिस्तान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में उरी आर्मी कैंप पर हुए शर्मनाक हमले के बाद सोमवार दिन भर बैठकों का दौर चला। जिसमें ये निषकर्ष निकलकर सामने आया कि अब पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का वक्त आ चुका है। भारत में चल रही गतिविधियों पर बाज की तरह नज़रें जमाए बैठा पाकिस्तान भी अब समझ चुका है कि भारत चुप बैठने वालों में नहीं है। लिहाजा पाकिस्तान ने भी हर कार्रवाई का जवाब देने के लिए कमर कस ली है। पाकिस्तान भी कल दिन भर बैठकों का दौर चला। जिसमें पाकिस्तानी जनरल राहिल शरीफ का शर्मनाक बयान सामने आया है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने कहा है कि हम भारत से हर तरह निपटने के लिए तैयार हैं। शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना परोक्ष और अपरोक्ष ख़तरों से निपटने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल ऑपरेशन: UN से भारत-पाक से संयम बरतने को कहा

पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोर कमांडरों की बैठक में देश के सामने मौजूद आंतरिक और बाहरी ख़तरों की समीक्षा की गई। हालांकि नवाज शरीफ ने प्रत्यक्ष रूप से कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन इतना साफ कह दिया है कि पाकिस्तान भी हर बात का जवाब देने को तैयार है। भारत द्वारा ‘शत्रुतापूर्ण बयान’ जारी करने पर गौर करते हुए जनरल शरीफ ने कहा, ‘हम पूरी तरह से हालात से वाकिफ हैं और क्षेत्र में हुई हालिया घटनाओं और पाकिस्तान की सुरक्षा पर उनके प्रभाव को करीब से देख रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  निर्मला सीतारमण ने संभाला रक्षामंत्री का कार्यभार

उरी हमले से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए –  अगले स्लाइड में जाएं, next बटन पर क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse