भारत के तेवर देख पाकिस्तान अलर्ट, पाकिस्तानी जनरल ने कहा ‘हम भी हैं तैयार’

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इधर,भारत सरकार की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया है कि नवाज शरीफ ने एक भी शब्द उरी के लिए नहीं बोले हैं। उन्हें इतने जवानों के मारे जाने पर अफसोस तक नहीं है। बीते दिनों भारतीय सेना ने भी कड़े शब्दों में पाक को चेताया था कि अब वक्त आ गया है। हम चुप नहीं बैठेंगे। अब कहने का नहीं, एक्शन लेने का वक्त है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए गौरक्षकों और पुलिस के बीच के गठजोड़ की कहानी

हमले में पाकिस्तान का हाथ 

रविवार तड़के भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों ने उत्तर कश्मीर के उड़ी में सेना के एक बटैलियन मुख्यालय पर हमला किया था। इसमें 18 जवान शहीद हुए थे और 19 अन्य घायल हुए थे। साथ ही, चार आतंकवादी मारे गए।

भारत के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशन या डीजीएमओ लेफ़्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सोमवार को एक बयान में कहा गया कि चारों चरमपंथियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से था। जैश-ए-मोहब्बत पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन हैं। उन्होंने कहा कि हमलावरों के पास कुछ ऐसी वस्तुओं थीं जिन पर पाकिस्तान लिखा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से क्रिकेट खेलने का सवाल ही पैदा नहीं होता: BCCI

उड़ी हमले के बाद भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा था, ”पाकिस्तान एक आतंकवादी राज्य है।उसकी पहचान एक आतंकवादी मुल्क के रूप पर की जानी चाहिए और उसे अलग-थलग करने की जरूरत है।”

इसे भी पढ़िए :  भारत यात्रा पर पहुंचे तुर्की राष्ट्रपति इर्दोगान ने कश्मीर मुद्दे पर दिया बातचीत का सुझाव

उरी हमले के बाद भी हमारे जावनों का जोश कम नहीं हुआ है। हाल ही में सेना के जवानों ने एक वीडियो शूट कर पाकिस्तान को चुनौती दी है। ये वीडियो इन दिनों शोशल साइटों को जमकर वायरल हो रहा है। आप भी देखिए हमारे फौजियों के शब्दों में पाकिस्तान की करतूत की दास्तान।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse