दिल्ली
अजय देवगन की आने वाली फिल्म शिवाय का टाइटल ट्रैक ‘बोलो हर हर हर’ रिलीज हो गया हो गया है। खुद अजय देवगन ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर किया। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही ट्विटर पर BoloHarHarHar हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
The difference between ordinary and extraordinary is just that little bit extra.
Watch https://t.co/S03T3VeqtX aur #BoloHarHarHar— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 11, 2016
इस गाने को गाया है मोहित चौहान और सुखविंदर, मेघा श्री राम, डालटन और बादशाह ने। इस गाने को कंपोज किया है मिथुन ने। अजय देवगन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच के संघर्ष पर आधारित है जो 28 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।