‘बोलो हर हर हर’, शिवाय का टाइटल ट्रैक रिलीज – देखिए गाना

0
शिवाय टाइटल ट्रैक

दिल्ली

अजय देवगन की आने वाली फिल्म शिवाय का टाइटल ट्रैक ‘बोलो हर हर हर’ रिलीज हो गया हो गया है। खुद अजय देवगन ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर किया। इस ट्वीट के एक घंटे के अंदर ही ट्विटर पर BoloHarHarHar हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

इस गाने को गाया है मोहित चौहान और सुखविंदर, मेघा श्री राम, डालटन और बादशाह ने। इस गाने को कंपोज किया है मिथुन ने। अजय देवगन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अच्छाई और बुराई के बीच के संघर्ष पर आधारित है जो 28 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

इसे भी पढ़िए :  टीम इंडिया बारिश नहीं इस साजिश की वजह से हारी टी-20 सीरीज!