बकरीद पर ISIS ने इंसानों को पशुओं की तरह काटा

0
इस्लामिक स्टेट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट त्योहार के मौके पर भी हिंसा से बाज नहीं आया। बकरीद के मौके पर आईएसआईएस के आतंकियों ने कुछ बंधकों को मवेशियों की तरह हुक से उलटा लटकाया और उन्हें काट डाला। संगठन ने इस घटना का विडियो जारी किया है।

इसे भी पढ़िए :  सीरियाई राष्ट्रपति असद की बड़ी जीत, अब एलेप्पो पर पूरी तरह से सेना का नियंत्रण

न्यूज वेबसाइट डेलीमेल के मुताबिक, यह विडियो उत्तर पूर्वी सीरिया के डेर अज-जोर स्थित एक बूचड़खाने में बनाया गया। विडियो में कुछ बंधक नजर आते हैं, जिन्हें अमेरिका का जासूस बताया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और ओबामा मुस्लिमों को चैन से जीने नहीं देते-  आजम

विडियो का शीर्षक ‘द मेकिंग ऑफ इलूशन’ है। इसमें 2015 में रिलीज टॉम क्रूज की फिल्म ‘रोग नेशन’ की कुछ क्लिपिंग्स जोड़ी गई हैं। विडियो में उन फिल्मों की क्लिपिंग्स डाली गई हैं, जिनमें जासूसों की गतिविधियां दिखाई गई हैं। बताया जा रहा है कि आईएसआईएस ने इस विडियो को विदेशी खुफिया एजेंसियों का मजाक उड़ाने के लिए बनाया है।

इसे भी पढ़िए :  चलती कार में अगर खिड़की पर आ जाए सांप तो क्या करेंग आप ? देखिए वीडियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse