Use your ← → (arrow) keys to browse
मानवाधिकार संगठन ‘रक्का इज बींग स्लॉटर्ड’ के संस्थापक अबू मोहम्मद ने इस विडियो को अब तक की सबसे खौफनाक फिल्म करार दिया है। अबू ने कहा कि इस विडियो में इंसानों को भेड़-बकरियों की तरह काटा गया।
आईएसआईएस के विडियो में एक जगह सफेद कपड़े पहना जल्लाद दोनों हाथों में एक-एक इंसान लेकर आगे बढ़ते दिखता है। बाद में वह इन दोनों के गले रेत देता है। खून उन नालियों से बह जाता है, जिन्हें मवेशियों के लिए बनाया गया है।
विडियो में दिखता है कि बंधकों को हुक पर पैर से बांधकर उलटा लटका दिया जाता है। एक-एक करके उनका गला काटा जाता है जबकि बगल में उल्टे लटके दूसरे बंधक अपनी मौत का इंतजार करते दिखते हैं।
12 मिनट के इस विडियो में आईएसआईएस आतंकियों द्वारा पूर्व में दी गई मौत की सजाओं और बंधकों को दी गई दर्दनाक यातनाओं के फुटेज भी जोड़े गए हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































