नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान से कहा कि नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस ट्रेन श्रमिकों से जुड़े ‘‘आतंरिक मुद्दे’ के कारण देरी से चलेगी।
सूत्रों ने रविवार को कहा कि ‘‘हमारे रेल मंत्रालय ने बता दिया है कि आतंरिक मुद्दे (श्रम संबंधी मुद्दे) के कारण पटरियां बाधित हैं। हमारे रेलवे ने स्थापित तंत्र के माध्यम से भी पाक रेलवे को यह जानकारी दे दी है।’’
उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे रेल मंत्रालय ने कहा है कि समझौता एक्सप्रेस देरी से चलेगी।’’ समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन नई दिल्ली से अटारी और फिर लाहौर जाती है। यह रेल सेवा 1976 में शुरू की गई थी।