सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में सेना और विद्रोहियों के बीच जबरदस्त लड़ाई, दर्जनों विद्रोही मारे गए

0
सीरिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: सारिया के उत्तरी क्षेत्र में सेना और विद्रोहियों के बीच जबरदस्त लड़ाई जारी है। सीरिया की सेना ने इस क्षेत्र में दर्जनों विद्रोहियों को मौत के घाट उतार दिया है।

सीरिया के सरकारी टीवी चैनल अलअख़बारिया ने रविवार को रिपोर्ट दी है कि सीरिया के उत्तरी प्रांत हुम्स के दक्षिणी क्षेत्र में सेना ने विद्रोहियों के एकत्रित होने के स्थान को निशाना बनाया जिसमें कई आतंकी हताहत व घायल हुए।

इसे भी पढ़िए :  उरी हमला: विश्व समुदाय ने भारत के साथ दिखाई एकजुटता

सीरिया की सेना ने इसी प्रकार इदलिब प्रांत में भी विद्रोही गुट के दो सरग़नों को मौत के घाट उतार दिया। सीरिया की सेना के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार हुम्स प्रांत के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित टीफ़ोर हवाई छावनी के आसपास विद्रोहियों को निशाना बनाया। आतंकी संगठन दाइश टीफ़ोर हवाई छावनी पर क़ब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  आईएस ने चंगुल से उत्तरी सीरिया में सैकड़ों नागरिक आजाद, दाढ़ी कटवा कर और बुर्का जलाकर लोगों ने जश्न मनाया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse