Use your ← → (arrow) keys to browse
दिल्ली: बंगाल के एक युवा क्रिकेटर ने कमाल की पारी खेली है। मध्य क्रम के बल्लेबाज पंकज शॉ ने रविवार को यहां बंगाल क्रिकेट संघ के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में रिकार्ड नाबाद 413 रन की पारी खेली। बारिशा स्पोर्टिंग का प्रतिनिधत्व कर रहे 28 साल के पंकज ने अपनी पारी में 44 चौके और 23 छक्के मारे। वह तीन दिवसीय कैब लीग में 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
बारिशा स्पोर्टिंग की टीम रविवार को दो विकेट पर 192 रन से आगे खेलने उतरी। शॉ ने 44 रन से आगे खेलते हुए नाबाद 413 रन बनाए। उन्होंने अजमेर सिंह (47) के साथ छठे विकेट के लिए 203 जबकि श्रेयन चक्रवर्ती (22) के साथ आठवें विकेट के लिए 191 रन बनाए जिससे बारिशा स्पोर्टिंग ने 115 ओवर में आठ विकेट पर 708 रन बनाकर पारी घोषित की।
Use your ← → (arrow) keys to browse