पत्नी ने नहीं दिखाई हमदर्दी तो पति ने ebay पर कर दी नीलामी, 65,880 पाउंड की लगी बोली

0
ebay
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

किसी को हमदर्दी ना दिखाने पर आपको ऐसी सज़ा भी मिल सकती है जो आपने कभी सोची भी नहीं होगी। ब्रिटेन के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के हमदर्दी ना दिखाने पर उसे ई-नीलामी साइट ebay पर बेचने के लिए डाल दिया। यकीनन सुनने में ये आपको बहुत अजीब लगे लेकिन ऐसा असलियत में हुआ है। और उसकी पत्नी के लिए 65,880 पाउंड की बोली भी लगी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी विदेश मंत्री की भारत यात्रा पर क्या कहता है पाकिस्तान? पढ़िए जरूर

वेकफील्ड, यार्कशर के रहने वाले साइमन ओ’केन ने बताया कि जब उसकी पत्नी ने उसके बीमार होने पर कोई हमदर्दी नहीं दिखायी तो उसने अपनी 27 वर्षीय बीवी लिएंड्रा की तस्वीर ebay पर डाल दी और ‘यूज्ड वाइफ’ शीषर्क से विज्ञापन में पत्नी को बेचने के कारण बताए और साथ ही खरीद के फायदे एवं नुकसान भी बताए।

इसे भी पढ़िए :  एंतोनियो गुतेस संयुक्त राष्ट्र के अगले महासचिव नियुक्त
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse