द डेली एक्सप्रेस अखबार की खबर के अनुसार दो बच्चों के पिता ने दावा किया कि लिएंड्रा एक समर्पित पत्नी की भूमिका नहीं निभा रही थी। हालांकि उसने उसके खाना बनाने के हुनर की तारीफ की।
साइमन ने साथ ही विज्ञापन में लिखा कि अगर कोई उसकी पत्नी के बदले उसे कोई युवा मॉडल की पेशकश करे तो वह उसपर विचार कर सकता है। ब्यूटी थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली लिएंड्रा ने कहा, ‘मैं काफी गुस्से में थी, मैं उसे मार डालना चाहती थी। मेरे कार्यस्थल पर सबने विज्ञापन देखा और वे पागलों की तरह हंस रहे थे। उसने ना केवल मुझे बिक्री के लिए डाला बल्कि मेरी बहुत खराब तस्वीर डाली।’ साइमन ने कहा कि संभावित विक्रेताओं ने कुछ ने खराब मैसेज भी भेजे लेकिन अधिकतर जवाब हंसाने वाले थे।
इबे द्वारा उनकी साइट से यह विज्ञापन हटा दिया गया है। जिससे ओ’केन काफी निराश हैं और उन्होने बताया कि उनका इस सबके पीछे कोई मकसद नहीं था वो सिर्फ लोगों को हंसाना चाहते थे और वो ये देखना चाहते थे कि बोली कितनी ऊंची जाएगी।































































