आखिर क्यों इस हीरोइन के साथ काम नहीं करना चाहते इमरान हाशमी?

0
इमरान हाशमी

बॉलिवुड एक्टर इमरान हाशमी को एक बड़े बैनर से फिल्म ऑफर हुई लेकिन जब उन्होंने हीरोइन का नाम सुना तो फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

फिल्म के डायरेक्टर ने इमरान को बताया कि ये एक रोमांटिक फिल्म होगी। पहले तो इमरान ने हां कर दी लेकिन हीरोइन का नाम सुनते ही उन्होंने स्क्रिप्ट तक पढ़ने से मना कर दिया। ये हीरोइन हैं आलिया भट्ट। इमरान ने कहा कि आलिया मेरी कजिन हैं। और वो उनके साथ किसी भी फिल्म में रोमांटिक रोल बिल्कुल नहीं कर सकते। इसके बाद डायरेक्टर को निराश ही लौटना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  बिंदास आलिया ने शेयर किया अपना बेडरूम सीक्रेट, बताई अपनी 'फेवरेट पोज़ीशन'

इमरान से नाराज हो गए निर्माता

iiiiii

माना जा रहा है कि इस बात से निर्माता इमरान से थोड़ा नाराज भी हो गए हैं। लेकिन हाशमी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा है। उनका मानना है कि बहन-भाई की गरिमा को बनाकर रखना चाहिए। इससे इमरान ने साफ कर दिया है कि वे आलिया के साथ किसी फिल्म में कोई रोमांटिक किरदार नहीं निभाएंगे। भविष्य में कभी मौका मिला तो भाई-बहन या दोस्त की भूमिका में नजर आ सकते हैं। मगर इस तरह के किरदार में कभी नही आएगें।

इसे भी पढ़िए :  जस्टिन बीबर से नाराज हैं भारतीय, कहा-मांगनी होगी माफी