गृह मामलों से जुड़ी संसदीय समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए चिदंबरम

0
चिदंबरम
फोटो: साभार

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को गृह मामलों से जुड़ी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चिदंबरम हाल ही में महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य चुने गए हैं। चिदंबरम पी भट्टाचार्य की जगह लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ‘स्वच्छता के अभाव से एक लाख से अधिक बच्चों की मौत’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को कार्मिक, लोक शिकायत, विधि एवं न्याय से जुड़ी संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष के तौर पर कंवर दीप सिंह की जगह ली है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: ब्रिटेन की कंपनी ने केजरीवाल को दिया करारा जवाब

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने रेलवे संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद पर अपने पार्टी के सहकर्मी एवं पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की जगह ली है। जदयू के वीरेंद्र कुमार और भाजपा के किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली समितियों की अदला-बदली की गई है।

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद को अपने नियंत्रण में न लेकर राव सरकार ने घातक गलती की थी: चिदंबरम

अब उर्जा संबंधी संसदीय समिति की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार करेंगे, जबकि सोमैया श्रम मामलों से जुड़ी संसदीय समिति के अध्यक्ष होंगे। अन्य समितियों के अध्यक्ष पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है।