नई दिल्ली। गुरुवार(15 सितंबर) को सामने आए एक वीडियो में कथित रूप से अभिनेता ऋषि कपूर और उनके भाई रणधीर कपूर को गणपति विसर्जन के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों को थप्पड़ मारते और धक्का देते दिखाया गया है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आनलाइन इसे खूब देखा जा रहा है। इसमें रणधीर को एक पत्रकार को ‘थप्पड़’ मारते हुए दिखाया गया। ऐसा लगता है कि पत्रकार आडियो बाइट के लिए उनके पास आ रहा था।
उधर ऋषि कपूर ने एक व्यक्ति को धक्का दिया जो सेल्फी के लिए उनके पास आ रहा था। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह मीडिया से ही था या केवल एक प्रशंसक था।
कपूर भाई चेम्बूर के आरके स्टूडियोज में स्थापित परिवार की गणेश मूर्ति के मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के पास समुद्र में विसर्जन के लिए जा रहे थे।
A video posted by Sadiya Khan (@sadiyakhan01) on