24 किसिंग सीन वाली फिल्म बेफिक्रे पर चल सकती है सेंसर बोर्ड की कैंची, गाने पर एतराज़

0
बेफिक्रे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाल ही में रीलीज़ हुआ फिल्म बेफिक्रे का ‘लबों के कारोबार’ गाना जो आजकल खुब सुर्खियां बटोर रहा है। और जिसे आप भी देखना चाहेंगे। यशराज फिल्मस के बैनर तले इस गीत के बोलों के मुताबिक अकेले इस गाने में 24 किसिंग सीन हैं, जो ‘आर्ट ऑफ किसिंग’ को समर्पित हैं। यही नहीं इसमें गे और लेस्बियन कपल्स के किसिंग सीन भी हैं। हालांकि सेंसर बोर्ड के हाथों से यह गाना बच गया लेकिन आगे वे इस पर अपनी कैंची न चलाएं ऐसा कैसे हो सकता है।

इसे भी पढ़िए :  टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 10 करोड़ रुपए

बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि यह गाना उन तक पहुंचा ही नहीं, सीधे ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया किया। अगर उन तक पहुंचता तो वह यह गाना कभी पास न करते। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के ऑपोजिट वाणी कपूर हैं। यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होनी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस गाने पर सेंसर अपनी कैंची किस तरह चलाता है, कुछ किसिंग सीन हटाकर या फिर पूरा गाना ही हटाकर। फिलहाल, जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सेंसर दर्जन भर से ज्यादा किसिंग सीन काट देगा।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- रणवीर ने अक्षय से क्यों कहा ‘आप रुस्तम हैं तो मैं छुपा रुस्तम’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse