भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान हादसा, रणवीर सिंह के सिर में लगी चोट

0
रणवीर

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर खुद को घायल कर लिया है। उन्हें सिर में चोट आई है जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया। रणवीर के एक करीबी सूत्र ने कहा कि रणवीर चिकित्सा सहायता लेने के कुछ देर बाद शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए।

सूत्र ने कहा कि यह घटना गुरुवार को फिल्म के सेट पर हुई। फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग में रणवीर इतना मशगूल थे कि उन्हें चोट का अहसास ही नहीं हुआ। सिर से खून निकलने के बाद उन्हें इसकी खबर लगी।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी विधायक गए थे वोट मांगने.... बदले में गांववालों ने दिए लात-घूंसे, चप्पल और जूते!

यह घटना गुरुवार को शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर हुई। शूटिंग के दौरान अचानक रणवीर को सिर पर चोट लगी। लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग में रणवीर इतना मशगूल थे कि उन्हें चोट का अहसास ही नहीं हुआ। जब उनके सिर से खून निकलने लगा तब उन्हें इसकी खबर लगी। इसके बाद तुरंत उन्हें सेट पर ही पहले तो फर्स्ट एड दिया गया और उसके तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।

इसे भी पढ़िए :  वैष्णों देवी मार्ग में बड़ा हादसा, चार श्रृद्धालुओं की मौत, कई घायल

हॉस्पिटल से मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद रणवीर शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए और अपनी शूटिंग पूरी की। ऐतिहासिक गाथा पर आधारित फिल्म ‘पद्मावती’ में रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पद्मावती का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  दुर्घटना में घायल राष्ट्रपति के काफिले के पुलिसकर्मियों को मुआवजा