पाकिस्तान में नमाज के दौरान धमाका, 16 की मौत

0

पाकिस्तान में नमाज के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। धमाके में 23 अन्य लोग घायल हुए हैं। धमाका शुक्रवार को मोहम्म आगा जिले की मस्जिद में हुआ।
kkkkkkkkkk
यह धमाका उस समय हुआ जब शुक्रवार की नमाज के लिए लोग मस्जिद में इकट्ठा हुए थे। यह ब्‍लास्‍ट अफगानिस्‍तान सीमा से सटे मोहम्‍म आगा जिले मे मोहमंद एजेंसी तहसील की मस्जिद में हुआ।

इसे भी पढ़िए :  पाक पत्रकार की टीम इंडिया पर चुटकी, 'घर में शेर, बाहर खरगोश जैसी है टीम इंडिया', भारतीयों ने ऐसे दिया जवाब

स्थानीय अखबार के मुताबिक असिस्टेंट पॉलिटिकल एजेंट नावेद अकबर ने इस हमले की पुष्टि की है। नावेद अकबर ने यह भी जानकारी दी कि घायलों को बजौर एजेंसी, चरसद्दा और पेशावर के अस्पतालों में भेजा गया है।

इसे भी पढ़िए :  मेरी यात्रा से दूर होगी भारत-नेपाल संबंधों में आई खटास: PM प्रचंड

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद के बरामदे में सने अल्‍लाह-हू-अकबर का नारा लगाया और फिर खुद को उड़ा लिया। हमले के बाद से सुरक्षाकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान से आया खौफ का पैगाम, गुब्बारों पर लिखकर भेजा 'बदला लेंगे'