हॉलिवुड अभिनेत्री चरमियान कार की मौत, दुर्लभ बीमारी से थीं ग्रस्त

0
चरमियान कार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘दि साउंड ऑफ म्युजिक’ में वॉन ट्राप की बडी पुत्री का यादगार किरदार निभाने वाली चरमियान कार का निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं।

वैराइटी की खबर के मुताबिक कार स्मृतिलोप की दुर्लभ प्रकार की बीमारी से ग्रस्त थीं। उन्होंने कैलीफोर्निया के वुडलैंड हिल्स में अंतिम सांस ली। चरमियान का जन्म शिकागो में हुआ था। टीवी फिल्म ‘इवनिंग प्रामिस’ में उन्होंने एंटोनी पेरकिंस के साथ काम किया था।

इसे भी पढ़िए :  राजकुमार के शाही ठाठ ! सऊदी के राजकुमार ने 80 बाजों के लिए प्लेन में बुक कराईं सीटें, देखें वीडियो

दो फिल्मों के बाद उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया और डिजाइनिंग का कारोबार शुरू कर दिया। मिशेल जैक्सन ने भी डिजाइनिंग के लिए चरमियान की सेवायें ली थीं।

इसे भी पढ़िए :  फेसबुक की सबसे बड़ी चूक, 20 लाख जिंदा लोगों को मृत बताकर दे डाली श्रद्धांजलि!

अगले स्लाइड में पढ़े चरमियान कार की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse