बचपन मे जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पढ़ने के लिए नहीं मिली तो डीयू छात्र कुशाग्र तायल ने स्कूल में ही कसम खाई की इस बुक में अपना नाम शामिल करना है और बीते 17 सितंबर को रिकार्ड दर्ज करके कसम पूरी कर दी।
डीयू छात्र कुशाग्र तायल ने 56,980 प्लास्टिक कप से 22 फुट ऊंची मीनार बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया। इससे पहले यह रिकार्ड मैक्सिको के नाम था। कुशाग्र ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में इकॉनोमिक्स ऑनर्स के सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। उन्होंने दोस्तों के साथ बीते 14 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम में मीनार की शुरुआत की और कुल 56,980 कप के साथ नया रिकॉर्ड बनाया।
इससे पहले मैक्सिको ने इसे 42,925 कप से मीनार बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। अपनी खुशी जाहिर करते हुए कुशाग्र ने कहा कि जब पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा तो वह हमारे लिए बेहतरीन पल था।