डीयू छात्र ने किया ऐसा काम …गिनीज बुक में दर्ज हो गया नाम

0
डीयू छात्र
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बचपन मे जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पढ़ने के लिए नहीं मिली तो डीयू  छात्र कुशाग्र तायल ने स्कूल में ही कसम खाई की इस बुक में अपना नाम शामिल करना है और बीते 17 सितंबर को रिकार्ड दर्ज करके कसम पूरी कर दी।
amar-sungh
डीयू छात्र कुशाग्र तायल ने 56,980 प्लास्टिक कप से 22 फुट ऊंची मीनार बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया। इससे पहले यह रिकार्ड मैक्सिको के नाम था। कुशाग्र ने बताया कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में इकॉनोमिक्स ऑनर्स के सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। उन्होंने दोस्तों के साथ बीते 14 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम में मीनार की शुरुआत की और कुल 56,980 कप के साथ नया रिकॉर्ड बनाया।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के मंत्री से शादी-खर्च का हिसाब मांग कर खुद घिरे केजरीवाल, ट्विटर यूजर्स ने जमकर उड़ाया मजाक

इससे पहले मैक्सिको ने इसे 42,925 कप से मीनार बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। अपनी खुशी जाहिर करते हुए कुशाग्र ने कहा कि जब पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा तो वह हमारे लिए बेहतरीन पल था।

इसे भी पढ़िए :  8 साल की बच्ची ने गुलाटी मारकर बनाए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse