‘इस इंडियन को निकालो’ -सोशल साइट पर NDTV का खूब उड़ा मजाक, जानिए क्यों

0
‘इस इंडियन को निकालो’
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘इस इंडियन को निकालो’ आज ट्विटर पर टेंड कर रहा है। मामला कुंछ यूं है कि उरी हमले के बाद पाकिस्तानन के विदेश सचिव की प्रेस कांफ्रेंस से एक भारतीय न्यूज चैनल की पत्रकार ने बाहर निकाले जाने का दावा किया गया। जिस पत्रकार ने यह दावा किया था उसका नाम नम्रता बरार है। वह एनडीटीवी के लिए काम करती हैं। नम्रता ने बताया था कि पाकिस्तान के विदेश सचिव अयाज अहमद चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस में उनसे कहा गया था, इस इंडियन को निकालो’ । अंग्रेजी न्यूेज चैनल एनडीटीवी की पत्रकार नम्रता बरार का दावा किया था कि उन्हें पाक विदेश सचिव अजीज अहमद चौधरी की रूजवेल्टज होटल में होने वाली प्रेस कांफ्रेंस से बाहर चले जाने को कहा गया। कथित तौर पर उनसे कहा गया,इस इंडियन को निकालो’। इस पत्रकार वार्ता के दौरान भारत के किसी की भी मीडियाकर्मी को शामिल नहीं होने दिया गया।
अगले पेज पर पढ़िए- लोगों ने क्या क्या किए ट्वीट

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: खाली पड़े जन-धन खातों में अचानक जमा हुए इतने पैसे की जानकर हो जाएंगे हैरान!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse