भारत की तैयारियां देख घबराए शरीफ़, पढ़िए क्या लिया फैसला

0
भारत की तैयारियां
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस्लामाबाद : उरी हमलों के बाद भारत की तैयारियां देख कर नवाज शरीफ़ को पसीने आ रहे हैं। शायद इसिलिए पाकिस्तानी प्रधामंत्री नवाज शरीफ ने आज (बुधवार) आर्मी चीफ राहील शरीफ से कश्मीर को लेकर भारत के साथ उपजे तनावों पर बात की। इंडियन मीडिया में रिपोर्ट छपी थी कि भारतीय आर्मी लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर ऑपरेशन चलाना चाहती है। इसके बाद से पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स ने उत्तरी इलाकों में उड़ाने बंद कर दी थीं।नवाज शरीफ आज (बुधवार) यूनाइटेड नेशन की जनरल असेंबली को संबोधित करने वाले हैं। पाकिस्तान ने कहा है कि नवाज शरीफ यूएन जनरल असेंबली में कश्मीर का मुद्दा जोर-शोर से उठाएंगे।इसके पहले नवाज शरीफ ने दुनिया भर के नेताओं से मिल समर्थन जुटाने की भी कोशिश की। हालांकि शरीफ को इस मामले में कामयाबी नहीं मिली। कश्मीर के उड़ी में इंडियन आर्मी बेस पर आतंकी हमले में 17 सैनिकों के मारे जाने बाद पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर और बुरी तरह से घिर गया है। ऐसे में पाकिस्तान की सारी रणनीति नाकाम साबित होती दिख रही है।

इसे भी पढ़िए :  भारत चलने वाला है अब ये चाल, पाकिस्तान होगा कंगाल!

इस बीच नवाज शरीफ में यूएन जनरल असेंबली को संबोधित करने से पहले पाक आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ से बातचीत की है। भारत के साथ बढ़ने तनाव को लेकर उन्होंने राहील से इस संदर्भ में अगली रणनीतियों पर चर्चा की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के ऑफिस ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया, ‘नवाज शरीफ और राहील शरीफ के बीच टेलिफोन पर बातचीत हुई है। दोनों ने इलाके में उपजे तनाव और हालात पर बात की।’

इसे भी पढ़िए :  फरक्का बैराज से पानी छोड़े जाने से बांग्लादेश में बाढ़ आने की खबर गलत: भारत

अगले पेज पर पढ़िए- नवाज़ ने राहील से क्या कहा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse