पाक पीएम पर भड़के सलीम खान, कहा नवाज़ का नाम बे-नवाज़-शरीर होना चाहिए था

0
उरी

कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले पर जहां हर भारतीय के दिल में गुस्सा है, तो वहीं हमले में मारे गए सैनिकों की शहादत पर सभी दुखी भी हैं। जबसे पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है आम आदमी से लेकर पोलीटीशियन्स और बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ ने भी पाक की निंदा की है। और इतना ही नहीं भारत के अलावा दूसरे देशों ने भी पाकिस्तान को इस मामले पर खूब सुनाया है। अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को आड़े हाथों लिया है। और उन्हें खूब बुरा भला सुनाया है।

इसे भी पढ़िए :  RSS करवाएगी साइंस का पेपर, 2,000 स्कूलों के 1.4 लाख छात्र लेगें हिस्सा

सलीम ने इस पूरे मामले के लिए नवाज़ को जिम्मेदार ठहराया है। और उन पर भड़कते हुए बोले नवाज़ का नाम बे-नकाब-शरीर होना चाहिए। सलीम ने तीखी प्रतिक्रिया करते हुए लगातार खूब ट्विट किए।

अगली स्लाइड पर देखिये सलीम ने उरी आतंक के लिए नवाज़ को ट्विटर पर खूब खरी खोटी सुनाई।

इसे भी पढ़िए :  EC का EVM चैलेंज से डरी पार्टियां ! AAP ने मांगी छूट तो कांग्रेस ने बनाई दूरी

 

 

फिलहाल नवाज़ इस वक़्त न्यूयॉर्क में हैं जहां उन्होने यूएन सम्मेलन में भारत द्वारा कश्मीर में ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन का मुद्दा उठाया है। और सलीम का ये रुख नवाज़ को ये महसूस कराने लिए बिलकुल सही है कि ‘उनकी बात पर कोई गौर नहीं कर रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  आर्मी का करारा जवाब- पाकिस्तान के खिलाफ कब और कहां कार्रवाई करना है, इसका फैसला हम करेंगे