नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान पर निशाना साधा है। आडवाणी ने रविवार(15 जनवरी) को कहा कि पाकिस्तान के कराची और सिंध के बिना भारत अधूरा लगता है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का काफी दुख भी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में आडवाणी ने कहा कि कभी-कभी मैं महसूस करता हूं कि कराची और सिंध अब भारत का हिस्सा नहीं रहे। मैं बचपन के दिनों में सिंध में आरएसएस में काफी सक्रिय था।
वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि मेरा मानना है कि सिंध के बिना भारत अधूरा है। उन्होंने खेद प्रकट किया कि कराची, भारत का हिस्सा नहीं है और सिंध के बिना भारत अधूरा है। अपने संबोधन में आडवाणी ने आरएसएस में अधिक महिलाओं को शामिल करने की भी वकालत की।