कश्मीर में लगातार हिंसा को बढ़ते देख अब वहां के युवाओं में पुलिस में भर्ती का जोश नज़र आ रहा है। कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की अपील को दरकिनार कर घाटी के सैकड़ों युवक पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इससे पहले गिलानी ने कश्मीरी युवाओं से पुलिस में भर्ती न होने की अपील की। लेकिन स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद के लिए 5,000 से ज्यादा कश्मीरी युवाओं ने आवेदन दिया है, और विभिन्न जिलों में फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया है।
Defying separatist leader Syed Geelani’s call to not join police force, J&K youths line up for SPO’s recruitment test in Pulwama (J&K) pic.twitter.com/2b9gDEWFU2
— ANI (@ANI_news) September 21, 2016
खास बात यह है कि SPO के लिए आवेदन करने छात्रों में सबसे ज्यादा युवा दक्षिण कश्मीर के हैं। जिनमें 4 जिले- अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां शामिल है और जिन्हें सबसे ज्यादा अशांत माना जाता है।