एक और विवाद में फंसी ‘आप’ पार्टी, अब आशीष खेतान के खिलाफ मामला दर्ज

0

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। यह मामला अमृतसर के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में बीती रात खेतान के खिलाफ IPC की धारा 295 ए :किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्थाओं का अपमान कर उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों को अंजाम देना: के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  MCD चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, 'आप' के एक और विधायक हुए BJP में शामिल

खेतान के खिलाफ यह मामला पंजाब विधानसभा चुनाव के वास्ते आम आदमी पार्टी द्वारा युवाओं के लिए अपने घोषणापत्र को जारी करने के दौरान इसे धार्मिक पुस्तकों के समकक्ष बताने के लिए माफी मांगे जाने के एक दिन बाद दर्ज किया गया। अमृतसर के पुलिस आयुक्त अमर सिंह चहल बताया कि यह मामला अखिल भारतीय सिख छात्र संघ के अध्यक्ष करनैल सिंह पीर मोहम्मद की शिकायत पर मंगलवार को दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़िए :  इस शख्स ने प्राइवेट पार्ट पर हथौड़ों से करवाए ताबड़तोड़ वार, वजह हैरान करने वाली

शिकायत के अनुसार, आशीष ने ‘युवाओं के लिए घोषणापत्र’ को अमृतसर में जारी करते समय इसे ‘गुरूग्रंथ साहिब’ तथा अन्य धार्मिक पुस्तकों के समकक्ष बता कर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में