मेरठ में पूर्व पुलिस अधिकारी के बेटे को गोलियों से भूना

0

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र में रिटायर इंस्पेक्टर कुंवरपाल के बेटे अंकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुंवरपाल दो
साल पहले आर्थिक अपराध शाखा से रिटायर हुए थें। गंगानगर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अनंगपाल सिंह ने बताया कि अंकुर बैंसला मंगलवार रात को
अपनी कार से बाजार सामान खरीदने गया था। लौटते समय पीएनबी के पास तीन कार सवार युवकों ने कार रुकवा कर अंकुर को गोलियों से भून दिया।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से स्टंट करते हुए 2 कलाकारों की मौत

गंगानगर थाना प्रभारी अनंगपाल सिंह ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा से दो साल पहले रिटायर हुए कुंवरपाल सिंह का 28 वर्षीय बेटा अंकुर बैंसला
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में मास्टर ऑफ हयूमन रिसोर्स डेवलपमेंट का छात्र था। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। घटना के कारण का अभी पता नही चल सका है। लेकिन पुलिस को शक है कि इस वारदात के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बीफ को लेकर तीन भाईयों पर चाकुओं से किया हमला, एक की मौत