तपती गर्मी में भी दुश्मनों से देश को सुरक्षित रख रही हैं बेटियां

0

पचास डिग्री सेल्सियस तापमान में भी हिंदुस्तान की बेटियां अपने देश की रक्षा करने और दुश्मन के नापाक इरादों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हाथों में हथियार थामे चौकस निगाहों से डयूटी कर रहीं हैं। सीमा सुरक्षा बल राजस्थान के प्रवक्ता उपमहानिरीक्षक रवि गांधी ने बताया कि राजस्थान में पाकिस्तान से लगती अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर करीब पांच महीने पहले सीमा सुरक्षा बल की महिलाकर्मियों की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़िए :  अब पंजाब के कॉलेज में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे

फिलहाल,अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर पांच प्रतिशत महिलाओं को तैनात किया गया है। आने वाले समय में तैनाती पंद्रह प्रतिशत तक की जाएगी। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार राजस्थान से लगी सरहद पर तैनात हर जवान को ड्यूटी के दौरान जरीकेन में पांच लीटर पानी मिलता है। जवान उसे कपड़े से ढककर जतन से रखते हैं। पानी के साथ नींबू पानी का पाउच दिया जाता है जो संजीवनी का काम करता है। बीएसएफ के जांबाज दो-दो के ग्रुप में गश्ती करते हैं। एक ग्रुप की शिफ्ट छह घंटे की होती है। दो निगरानी टावर के बीच गश्त की दूरी 1200 मीटर होती है।

इसे भी पढ़िए :  लालू की पार्टी से बड़ी चूक, बैनर में भाजपा बचाने की अपील