जम्मू में पकड़े गये पाक आतंकी का कबूलनामा, हाफिज़ सईद देता थे ट्रेनिंग

0
हाफिज़ सईद

जम्मू के अखनूर से शुक्रवार को BSF ने एक ज़िंदा आतंकवादी पकड़ा गया है। 32 वर्षीय, अब्दुल कयूम नाम का यह आतंकवादी पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है और वो इस बात को कबूल कर रहा है कि उसे ट्रेनिंग देने वाला लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया हाफिज़ सईद है। इसके अलावा दो और आतंकवादी भी पकड़े गए हैं और इस तरह लगातार आतंकवादियों का पकड़ा जाना पाकिस्तान की पोल खोल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  एक इशारे पर तानाशाह किम जोंग का हो जाएगा काम तमाम, तैयार बैठे हैं सैनिक

पूरी खबर देखने के लिए यहां click करें: VIDEO