ओबामा को गाली देने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी भ्रष्ट अधिकारियों को हेलिकॉप्टर से फेंकने की धमकी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गाली देने वाले फिलीपींस के चर्चित राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है। इस बार वह भ्रष्‍ट अधिकारियों से निबटने के अपने तरीके की वजह से सुर्खियों में हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि वह भ्रष्‍ट अधिकारियों को बीच हवा में लाकर हेलीकॉप्‍टर से नीचे फेंक देंगे। उनका कहना है कि वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं और फिर से करेंगे। उल्लेखनीय है कि देश में नशा विरोधी अभियान में वह हजारों लोगों को अदालत में सुनवाई के बगैर ही मरवा चुके हैं, जिसकी दुनिया भर में काफी आलोचना हुई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को जोरदार झटका! भारत-चीन की सेनाएं मिलाएंगी हाथ

गुस्सैल स्वभाव के पूर्व अधिवक्ता दुर्तेते ने बताया कि बलात्कार और हत्या के आरोपी एक चीनी आदमी को वह पहले भी हेलीकॉप्टर से नीचे फेंक चुके हैं। इसलिए उन्हें भ्रष्ट अधिकारियों को हेलीकॉप्टर से नीचे फेंकने के ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी भद्दी गाली दे चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  नेवी के अफसर को नाविक ने मारा थप्पड़, जहाज में हुए झगड़े को सुलझाने बुलाना पड़ा हेलीकॉप्टर

हालांकि, बाद में उनके प्रवक्‍ता ने उनके बयान को खारिज कर दिया। इससे पहले इस माह उनके एक और प्रवक्‍ता कह चुके हैं कि उनके बॉस को गंभीरता से लेना चाहिए, लेकिन उनकी बातों को पूरी तरह से नहीं मानना चाहिए। 

इसे भी पढ़िए :  युद्ध की आशंका: ग्वादर बंदरगाह पर चीनी युद्धपोत तैनात करेगा पाकिस्तान