इस पाकिस्तानी धर्मगुरु की तकरीर सुनकर मुसलमानों का भी खून खौल जाएगा, देखें वीडियो

0
धर्मगुरु
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों पर हो रहे अत्‍याचारों को रोकने के लिए सिंध प्रांत की सरकार ‘अल्‍पसंख्‍यक रक्षा बिल’ लाई है। मगर कट्टरपंथी धर्मगुरु और संस्‍थाएं इसका तीखा विरोध कर रही हैं। सोशल मीडिया पर इनके नफरत भरे बयानों के कई वीडियोज को शेयर कर अपील की जा रही है कि ऐसे ‘धर्म के ठेकेदारों’ के बहकावे में न आएं। पाकिस्‍तानी धर्मगुरु अल्‍लामा खा‍दिम हुसैन रिजवी कहते हैं ”काफिर, काफिर बनकर दुनिया में रहे, उसको इजाजत है। किसी मुसलमान मुल्‍क में अगर काफिर पनाह लेकर रह रहा हो और बगैर वजह किसी मुसलमान ने उसको कत्‍ल कर दे तो अल्‍लाह उसपर जन्‍नत हराम कर दे।” आगे उन्‍होंने कहा, ”मुसलमान काफिर भी हो जाए तो सब चीजों से महरूम हो जाता है। उसको तो हक ही नहीं रहता, उसको सिर्फ तीन दिन जिंदा रहने की मोहलत है, चौथे दिन उसको कत्‍ल कर दिया जाता है। ये पाकिस्‍तान सिर्फ हुज़ूर के लिए बना है। ये ना किसी मिर्जई के लिए बना है, ना किसी यहूदी के लिए बना है, ना किसी ईसाई के लिए बना है। न किसी नवाज के लिए बना है, न मिर्जई के यारों के लिए बना है। पाकिस्‍तान सिर्फ और सिर्फ रसूल-अल्‍लाह के लिए बना है।”

इसे भी पढ़िए :  तो क्या पाक को गुलाम बनाना चाहता है चीन ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse