सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने जीता पैन पैसिफिक टेनिस टूर्नामेंट

0
बारबोरा

सानिया मिर्जा और उनकी नई साथी बारबोरा स्ट्रेकोवा ने चीनी जोड़ी को आसान तरीके से सभी सेटों में 6-1, 6-1 से हरा कर पैन पैसिफिक टेनिस टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया है। स्विटजरलैंड की मार्टीना हिंगिस से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा ने बारबोरा स्ट्रेकोवा के साथ जोड़ी बनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  IPL : MI ने RCB को 5 विकेट से दी शिकस्त

सानिया और बारबोरा की यह जोड़ी तीसरे टूर्नामेंट में एक साथ खेल रही है। जिसमें से यह दो खिताब जीतने में सफल हुई है। इससे पहले इस जोड़ी ने पिछले महीने सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था। सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में मार्टीना हिंगिस और कोको वांडेवेग की जोड़ी को 7-5, 6-4 के अंतर से हराया था।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खली और विराट की तस्वीर

यह सानिया के करियर का 40वां युगल और तीसरा पैन पैसिफिक खिताब है। इससे पहले दो बार वह जिंबाब्वे की कारा ब्लैक साथ इस खिताब को जीत चुकी हैं। सानिया-बारबोरा की जोड़ी ने शनिवार को सेमी फाइनल में कनाडा की गैब्रिएला डबरोस्की और स्पेन की मारिया जोस की जोड़ी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-3, 10-5 से हराकर फाइनल में जगह हासिल की थी।

इसे भी पढ़िए :  धर्मशाला टेस्ट : दूसरे दिन भारत ने गवांए मौके