प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को रिटायर हो जाने की सलाह दी है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ सालों में भारतीय जनता पार्टी इकमात्र राष्ट्रीय पार्टी बनकर उभरेगी।
उन्होंने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि कांग्रेस राष्ट्रीय राजनीति में फिर से वापसी कर सकती है। मगर मुझे लगता है कि हम भविष्य में भाजपा को इकलौती राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर उभरते देख रहे हैं।
साथ ही उन्होनें कहा कि विचारधारा की बात नहीं कर रहा मगर भाजपा की भूमिका भारतीय राजनीति में 1960 और 1970 के दशक की कांग्रेस की तरह होगी। जहां कुछ चुनौतियां जरूर होंगी- केरल में कम्युनिस्ट्स, बंगाल में तृणमूल, तमिलनाडु में द्रविडन पार्टियां, मगर भाजपा हावी रहेगी। मुझे लगता है कि अगले 15-20 साल के लिए भाजपा शासन करेगी और भारतीय राजनीति की ताकत बनी रहेगी।
अगले पेज पर पढ़िए- कांग्रेस में वापसी के सवाल पर क्या बोलें गुहा