उरी हमले की घटना के बाद भी पाकिस्तान बाज़ नहीं आ रहा। ज़मीनी हमले के साथ साथ पाकिस्तान जुबानी हमले करने से भी पीछे नहीं हट रहा है। पाकिस्तान के ‘पप्पू’ कहे जाने वाले ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’ (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो अपने तीखे बयानो के साथ सामने आए हैं। बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘कश्मीर का कसाई’ कहा है।
बिलावल ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने भारत अधिकृत कश्मीर में मानवाधिकारों को कुचला है। रविवार को किए ट्वीट में बिलावल ने लिखा है, “गुजरात का कसाई अब कश्मीर का कसाई बन गया है।” बिलावल ने कहा है कि अब विवादित कश्मीर में जारी भारतीय सैनिकों की ज्यादतियों के खिलाफ पूरी दुनिया को एकजुट होना चाहिए।
The butcher of Gujarat has become butcher of Kashmir and wants to lecture us on terrorism? world must work together to stop this tyrant.
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) September 25, 2016