घरेलू व वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए अब पतंजली आयु्र्वेद जल्द ही नोएडा में 1,600 करोड़ रुपए के निवेश से अपना हर्बल फूड पार्क खोलने वाला है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘ लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है। पतंजलि आयुर्वेद नोएडा में फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापित करने की घोषणा दीवाली के आसपास कर सकती है। इसमें 1,600 करोड़ रुपए का निवेश होगा।’ अधिकारी ने कहा,‘ जहां तक राज्य में निवेश का सवाल है तो उत्तर प्रदेश सरकार रोजगार सृजित करने वाले औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने में बहुत ही पारदर्शी है।’
बीच में ऐसा माना जा रहा था कि पतंजलि उत्तर प्रदेश में अपने निवेश की घोषणा अगले साल मार्च में विधानसभा चुनावों के बाद कर सकती है। हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने ताजा घटनाक्रम की पुष्टि की ओर कहा कि प्रस्तावित इकाई के लिए जमीन चिन्हित करने का काम चल रहा है और यह यमुना एक्सप्रेसवे के निकट हो सकती है।
अगली स्लाईट में पढ़़िये आचार्य बालकृष्ण की सीईओ के साथ बैठक।